39oxygen-express39-trains-carry-11800-tonnes-of-oxygen-across-the-country-ministry-of-railways
39oxygen-express39-trains-carry-11800-tonnes-of-oxygen-across-the-country-ministry-of-railways

'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेनों ने देशभर में 11,800 टन ऑक्सीजन की ढुलाई की : रेल मंत्रालय

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे अब तक 196 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेनों से 13 राज्यों को 11,800 मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुकी हैं। रेल मंत्रालय ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक 196 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। ये 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' ट्रेन 727 टैंकरों की मदद से 13 राज्यों को 11,800 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंचाकर अपने ऑक्सीजन अभियान की शुरुआत की थी। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि 11 लोडेड ऑक्सीजन एक्सप्रेस 43 टैंकरों में 717 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रही हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ढुलाई कर रही हैं। रेल मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 2979 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 498 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1507 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 653 मीट्रिक टन, राजस्थान में 97 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 481 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 200 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 440 मीट्रिक टन, आध्र प्रदेश में 227 मीट्रिक टन, पंजाब में 81 मीट्रिक टन, केरल में 117 मीट्रिक टन और दिल्ली में 3978 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in