39oxygen-express39-shows-the-determination-of-railway-workers-piyush-goyal
39oxygen-express39-shows-the-determination-of-railway-workers-piyush-goyal

रेलकर्मियों के दृढ संकल्प को दर्शाती है ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ : पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेलवे का राज्यों को राहत पहुंचाने के क्रम में ऑक्सीजन एक्सप्रेस अभियान लगातार जारी है। रेलवे अब तक 664 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) राज्यों तक पहुंचा चुका है और 126 टन भी जल्द ही राज्यों तक पहुंच जाएगी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रास्ते में हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोविड-19 संकट में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राज्यों को राहत पहुंचाने के लिए चलाई जा रही ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ अभियान में जुटे रेलकर्मियों की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेलकर्मियों के दृढ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा रेलवे कठिन परिस्थितियों में देश व समाज के लिए पूरी निष्ठा से बिना थके, बिना रुके अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। रेल मंत्रायल ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस अभियान के संबंध में बताया कि अब तक भारतीय रेलवे 664 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) राज्यों तक पहुंचा चुका है। इसमें महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 356.47 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 47.37 मीट्रिक टन और दिल्ली को 70 मीट्रिक टन वितरित की गई है। हरियाणा और तेलंगाना को जल्द ही ऑक्सीजन की प्राप्ति शुरू होगी। रेलवे राज्यों की मांग पर और भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मध्य प्रदेश के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से चार टैंकरों में 47.37 टन ऑक्सीजन लेकर रास्ते में हैं। ट्रेन के आज शाम तक सागर और जबलपुर में ऑक्सीजन लेकर पहुंच गई है। हरियाणा में भी दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द ही पहुंचेंगी। एक ट्रेन राउरकेला से 3 टैंकरों में 47.11 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर और एक अन्य अंगुल से 2 टैंकरों में 32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ला रही हैं। ये गाड़ियां हरियाणा के निवासियों को सुरक्षित और समय पर बहुत आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगी। उत्तर प्रदेश लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस की मदद से ऑक्सीजन प्राप्त कर रहा है। यूपी के लिए आक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से जल्द ही तीन टैंकरों में ऑक्सीजन लेकर चलेगी। तेलंगाना सरकार ने भी भारतीय रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध किया था। इस क्रम में तेलंगाना के सिकंदराबाद से अंगुल के लिए 5 खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हो चुकी है । हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in