39atithi-devo-bhava39-kanpur-police-set-a-precedent-discovers-bag-of-tourist-from-netherlands
39atithi-devo-bhava39-kanpur-police-set-a-precedent-discovers-bag-of-tourist-from-netherlands

'अतिथि देवो भव:' : कानपुर पुलिस ने कायम की मिसाल, नीदरलैंड के सैलानी का खोज निकाला बैग

- भारत भ्रमण पर आए विदेशी सैलानी हर्बर्ट एबगेर्ट बाइक से जा रहे थे काशी विश्वनाथ की नगरी - विदेशी सैलानी ने बैग मिलने पर यूपी पुलिस की जमकर की सराहना कानपुर, 02 मार्च (हि.स.)। जनपद की पुलिस ने 'अतिथि देवो भव:' की मिसाल कायम करने के साथ-साथ विदेशी रिश्तों को और मजबूत करने वाला सराहनीय कार्य किया है। यहां बनारस जा रहे विदेशी सैलानी को खोया बैग चंद घंटों में बरामद कर वापस लौटाकर मित्र पुलिस की एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। बैग पाकर विदेशी सैलानी भी कानपुर पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहा था। दरअसल, नीदरलैंड से भारत भ्रमण पर हर्बर्ट एबगेर्ट अपने दल के साथ आए हैं। मंगलवार को वह कई जगहों से होते हुए कन्नौज जनपद के रास्ते बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणासी) मोटर साइकिल (बुलैट) से जा रहे थे। उनका काफिला जैसे ही कानपुर जनपद के शिवराजपुर थाना क्षेत्र से जीटी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पम्प से मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाया। यहां से जैसे ही वह आगे बढ़े तो उनका बैग गायब था। बैग में लैपटॉप, चार्जर, पासपोर्ट और अन्य कागजात जरुरी दस्तावेज थे, इसको देखते हुए उन्होंने मामले की जानकारी शिवराजपुर थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को दी। मामला 'अतिथि देवो भव:' (विदेशी सैलानी) से जुड़ा देख थानाध्यक्ष ने बिना समय गवांए मौके पर पहुंचे और थाना क्षेत्र की पुलिस को तुरंत वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ इलाके में चलने वाले सभी टेम्पो-टैक्सी चालकों से सम्पर्क कर बैग के बारे में जानकारी देने को कहा। पुलिस के अथक प्रयासों से देर शाम विदेशी सैलानी का बैग बरामद कर लिया गया। बैग में सामान सुरक्षित पाकर विदेशी सैलानी ने थानाध्यक्ष सहित कानपुर पुलिस की जमकर सराहना की। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि विदेशी सैलानी का बैग लापता हो गया था, जिसे बरामद करते हुए उन्हें सौंप दिया गया। इसके बाद वह अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिवराजपुर पुलिस द्वारा जिस तरह से विदेशी मेहमान का खोया बैग तलाश किया है वह इसके लिए बधाई के पात्र है। उन्होंने हमारे देश व उत्तर प्रदेश पुलिस को मान विदेशों में और बढ़ाने का काम किया है। हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in