370-new-cases-of-corona-in-delhi-positivity-rate-less-than-1-percent
370-new-cases-of-corona-in-delhi-positivity-rate-less-than-1-percent

दिल्ली में कोरोना के 370 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से कम

नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में सोमवार को तीसरी लहर की शुरूआत के बाद पहली बार कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से कम होकर 0.94 प्रतिशत हो गई है, जो 29 दिसंबर को 1.2 प्रतिशत के बाद सबसे कम है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन से सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए, इसी के साथ कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़कर 18,56,517 हो गई है। कोरोना से 4 नई मौतें हुई है, जिससे शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,105 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,281 हो गई है। राज्य में रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है, वहीं एक्टिव केस रेट घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है। राजधानी शहर में डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है। तो वहीं बीते 24 घंटे में 706 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,28,131 हो गई है। वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 1,705 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 8,283 हो गई है। इस बीच बीते 24 घंटे में कुल 38,136 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 34,533 आरटी-पीसीआर और 3,603 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,60,24,555 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 9,509 वैक्सीन की डोज दी गई, जिसमें से 1,487 को पहली खुराक और 7,534 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इस दौरान 488 प्रिकॉशन डोज भी दी गई। अब तक टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,01,213 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in