3157-new-cases-of-corona-in-india-positivity-rate-crosses-1-percent
3157-new-cases-of-corona-in-india-positivity-rate-crosses-1-percent

भारत में कोरोना के 3,157 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत के पार

नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। भारत में सोमवार को कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले रविवार को कोराना के 3,324 मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए। मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह तक डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.70 प्रतिशत है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 मौतें हुई, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 19,500 हो गए हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत है। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,723 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवरी होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,38,976 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। देशभर में कुल 2,95,588 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.82 करोड़ हो गई है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज सोमवार की सुबह तक 189.23 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,33,82,216 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.91 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in