चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ और यात्रियों की कमी के कारण 25 ट्रेनें रद्द
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ और कोरोना के मद्देनजर ट्रेनों में लगातार कम हो रही यात्रियों की संख्या व अन्य परिचालनिक वजहों को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 25 स्पेशल और दैनिक स्पेशल रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे ने शनिवार को बताया कि रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या में अत्याधिक कमी और अन्य परिचालनिक कारणों से दो जोड़ा विशेष रेलगाड़ियों को 16 मई से अगले आदेश तक रद्द किया है। इसमें ट्रेन संख्या 05053-05054 (अप एंड डाउन) लखनऊ जं.-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस और 05083-05084 फर्रूखाबाद-छपरा स्पेशल एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं, 11 ट्रेनें जो गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए रविवार से रद्द की गई हैं। इनमें बरेली-भुज एक्सप्रेस विशेष को 16 व17 मई, श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस विशेष को 17 मई, श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर एक्सप्रेस विशेष को 16 मई, वाराणसी जं.-ओखा सुपरफास्ट विशेष 15 मई, देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस विशेष व मुजफ्फरपुर जं.-पोरबंदर एक्सप्रेस विशेष को 16 मई को रद्द किया गया है। वहीं भुज-बरेली एक्सप्रेस विशेष को 17 मई, भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस विशेष को 18 मई, हापा-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस विशेष को 18 मई, ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस विशेष को 21 मई और जामनगर-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस विशेष को 19 मई को रद्द कर दिया गया है। कोरोना की वजह से यात्रियों की संख्या में कमी और अन्य परिचालनिक कारणों से दिल्ली और एनसीआर को जोड़ने वाली अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस की 10 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया है। इसमें गाड़ी संख्या 04523-04524 साहरनपुर-नंगल डैम प्रतिदिन स्पेशल व नंगल डैम-अंबाला कैंट प्रतिदिन स्पेशल को क्रमशः 17 और 18 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। वहीं 04532 अंबाला कैंट-साहरनपुर प्रतिदिन स्पेशल, 04462 रोहतक जं.-दिल्ली जं डीएमयू को 18 मई से रद्द कर दी गई है। रेल संख्या 04461 दिल्ली जं.-रोहतक जं., 04455 नई दिल्ली-गाजियाबाद प्रतिदिन स्पेशल, 04404 साहरनपुर-दिल्ली जं., 04459 दिल्ली जं.-साहरनुपर प्रतिदिन स्पेशल को 17 मई से, 09805 कोटा जं.-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल और 09806 उधमपुर-कोटा जं. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को क्रमश: 19 और 20 मई को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील