25-39oxygen-express39-has-carried-813-tons-of-oxygen-5-trains-en-route-railway-board-chairman
25-39oxygen-express39-has-carried-813-tons-of-oxygen-5-trains-en-route-railway-board-chairman

25 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ कर चुकी हैं 813 टन ऑक्सीजन की ढुलाई, 5 ट्रेन रास्ते में : रेलवे बोर्ड अध्यक्ष

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट में ऑक्सीजन और आईसोलेशन वार्डों की कमी से जूझ रहे राज्यों को काफी राहत दी है। रेलवे अब तक 25 ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ के माध्यम से 813 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) राज्यों तक पहुंचा चुका है। इसके अलावा दिल्ली और तेलंगाना सहित पांच राज्यों में 18 टैंकरों को लेकर पांच ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहुंचने वाली हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने शनिवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 19 अप्रैल को मुंबई से विशाखापट्टनम के लिए खाली टैंकरों के साथ यात्रा शुरू की थी। अब तक 25 ऑक्सीजन एक्सप्रेस 56 भरे हुए टैंकरों अथवा 813 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ यात्रा पूरी कर चुकी हैं। रेलवे अब तक उत्तर प्रदेश को 25, महाराष्ट्र को 10, मध्य प्रदेश को 12, हरियाणा को 5 और दिल्ली को 4 टैंकर ऑक्सीजन रो-रो सेवा (रोल-ऑन-रोल-ऑफ) के माध्यम से उपलब्ध करा चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सिंगापुर से मंगाये गये 6 स्मार्ट टैंकरों में 120 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से रवान हो चुकी है और रविवार को दिल्ली के औखला कंटेनर डिपो पहुंचेगी। इसके अलावा तेलंगाना के 5 टैंकर, उत्तर प्रदेश के लिए 3 टैंकर, मध्य प्रदेश के लिए 2 टैंकर और हरियाणा के लिए 2 टैंकर लेकर ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ रास्ते में हैं और जल्द अपने गंतव्यों तक पहुंचेगी। रेलवे राज्यों की मांग पर और भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेलवे द्वारा राज्यों में कोविड मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने के संबंध में कहा कि रेलवे ने 4,176 ट्रेन डिब्बों को कोविड-19 आइसोलेशन सुविधा वाले कोच में परिवर्तित किया गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में भारतीय रेलवे के ‘कोविड केयर कोच’ में अब तक 123 मरीज भर्ती हैं। रेलवे ने दिल्ली में 1200 बिस्तरों की क्षमता के साथ 75 कोविड केयर कोचों की राज्य सरकार की मांग को पूरा किया है। इनमें से 50 कोच शकूरबस्ती और 25 कोच आनंद विहार स्टेशन पर तैनात हैं। अब तक इनमें 5 भर्ती पंजीकृत किए गए हैं। 1196 बेड अभी भी उपलब्ध हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र के नांदरूबार में 24 आइसोलेशन कोच में 378 बेड की व्यवस्था है और यहां 92 मरीज इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 2 कोचों की मांग के संबंध में पश्चिमी रेलवे के रतलाम डिवीजन ने इंदौर के पास तीही स्टेशन पर 320 बेड की क्षमता वाले 22 कोच तैनात किए हैं, यहां इस समय 6 मरीज भर्ती हैं। वहीं भोपाल में 640 बेड की क्षमता वाले 40 कोच तैनात किए गए हैं। इनमें 20 मरीजों को भर्ती किया गया। उन्होंने बताया कि पंजाब के जालंधर, लुधियाना और अम़तसर में 480 बेड वाले 30 आइसोलेशन कोच का मांग आई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के जबलपुर में 336 बेड वाले 21 कोच और नगालैंड की राजधानी कोहिमा में 160 बेड की क्षमता वाले 10 कोच तैनात करेगा। हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अब तक कोचों की मांग नहीं की गई है, फैजाबाद, भदोही, वाराणसी, बरेली और नजीबाबाद में कुल 800 बिस्तरों (50 कोच) की क्षमता के साथ प्रत्येक स्थान में 10 कोच रखे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in