महाराष्ट्र में कोविड के 24,136 नए मामले आए, अब तक 90 हजार से ज्यादा मौतें

24136-new-cases-of-kovid-in-maharashtra-more-than-90-thousand-deaths-so-far
24136-new-cases-of-kovid-in-maharashtra-more-than-90-thousand-deaths-so-far

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में कोविड-19 से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या 90,000 से अधिक हो गई है, जबकि नए मामले नियंत्रण में हैं। राज्य में सोमवार को 592 मौतों की तुलना में, मंगलवार को 1,137 लोगों की मौत हुई, जिसके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 90,349 तक जा पहुंचा। ताजा मामलों की संख्या 25,000 के स्तर से नीचे रही। सोमवार को 22,122 से बढ़कर मंगलवार को 24,136 नए मामले आए। राज्य में अब कुल 56,26,155 मामले हो गए हैं। मुंबई में सोमवार को 1,049 मामले आए थे। अगले दिन घटकर 1,029 आए। शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 698,988 हो गई। दैनिक मौतें 48 से गिरकर 37 हो गईं। कुल 14,650 मौतें हो चुकी हैं। --आईएएनएस एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in