24-students-corona-infected-at-beats-pilani-campus-in-goa
24-students-corona-infected-at-beats-pilani-campus-in-goa

गोवा में बीट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना संक्रमित

गोवा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। साउथ गोवा स्थित बीआईटीएस पिलानी कैंपस के 24 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को संस्था के पब्लिश रिलेशन्स ऑफिसर अर्जुन हरनकर ने दी। साथ ही बताया कि क्लास को ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित छात्रों की जानकारी मिलने के बाद आठ नए छात्रों के टेस्ट कराए गए हैं। अजरुन हलनकर ने आगे कहा- हमारे कैंपस प्रशासन ने 24 पॉजिटिव केस आने के बाद ये फैसला लिया है। 8 और छात्रों के सैंपल्स टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट्स का इंतजार है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही छात्रों की क्लास को ऑनलाइन जारी रखा हुआ है। इवेंस्ट्स और सभा को रद्द कर दिए गए हैं, जो पहले से शेड्यूल थे। साउथ गोवा स्थित बीआईटीएस पिलानी कैंपस में 2800 छात्र हैं। अजरुन हलनकर ने कहा कि सभी छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों को थर्मल स्कैन के बाद ही कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही कहा- स्वास्थ्य संगठन पहले ही कैंपस का परीक्षण कर रहा है। साउथ गोवा के जिला प्रशासन ने कैंपस के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी हैं, जिसमें स्क्रीनिंग कराना, क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध करवाना और अनिवार्य रूप से ऑफलाइन क्लासेस और अन्य कार्यक्रम रद्द करना शामिल हैं। --आईएएनएस एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in