22nd-annual-art-festival-begins-in-delhi
22nd-annual-art-festival-begins-in-delhi

दिल्ली में 22वें वार्षिक कला उत्सव का आगाज

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली में कल्चर चौराहा की ओर से 22वें वार्षिक कला उत्सव का रविवार को आयोजन हुआ, जिसका थीम थ्रू द आई ऑफ ए चाइल्ड है। इस दौरान प्रदर्शनी का आयोजन अर्पणा कौर आर्ट गैलरी में हुआ और 7 से 15 आयु वर्ग के छात्रों ने आयोजन में भाग लिया और अपने चित्रकला कौशल का भी प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने इस उत्सव का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद किया गया। वहीं विधायक आतिशी ने कहा कि, एक कलाकार के रूप में ये छात्र उम्र में भले ही कम उम्र के लगें, लेकिन उनकी पेंटिंग बहुत परिपक्व हैं। इस साल प्रदर्शनी का विषय बच्चों की नजर से दुनिया की खोज पर केंद्रित था। इस प्रदर्शनी में विभिन्न आयु वर्ग के 18 छात्रों ने भाग लिया। कल्चर चौराहा की संस्थापक रितु संगल ने कहा कि, पेंटिंग भी मैडिटेशन यानी ध्यान का एक रूप है और इसने वास्तव में इन बच्चों को महामारी के दौरान तनाव और चिंता से निपटने में काफी मदद की है। विधायक आतिशी ने कला को हमारे स्कूलों के मुख्य धारा पाठ्यक्रम में लाने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, यदि हम सभी अपने स्कूल के दिनों को याद कर सकते हैं, तो शायद हम मुख्यधारा के विषयों के बजाय कक्षाओं के बाहर अपने अनुभवों से अधिक सीखते हैं। अयान, जिसकी उम्र केवल 7 वर्ष है, प्रदर्शनी में भाग लेने वालों में से एक था। उन्होंने कहा, मेरे लिए मेरी कला जीवन के प्रति मेरी भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक रूप है। अयान महान पेंटर पिकासो को अपना आदर्श मानते है और बड़े हो कर उनकी तरह कई उत्कृष्ट कृतियों को बनाने की तम्मना रखते हैं। --आईएएनएस एमएसके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in