2226-new-cases-of-kovid-19-registered-in-india-65-deaths
2226-new-cases-of-kovid-19-registered-in-india-65-deaths

भारत में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)। भारत में रविवार को कोविड-19 के 2,226 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 2,323 संक्रमणों की तुलना में कम है। पिछले 24 घंटे में देश में 65 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,413 हो गया है। वहीं 2,202 मरीज ठीक भी हुए है। जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत तक बढ़ी, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत रही। बात करें अगर परीक्षण की तो, पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 4,42,681 परीक्षण किए गए। जिसके चलते परीक्षणों की कुल संख्या 84.67 करोड़ हो गई है। रविवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 192.28 करोड़ से ज्यादा रहा। --आईएएनएस पीके/एसकेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in