215-patients-increased-in-21-districts-of-rajasthan-now-containment-zone-in-sagwara-of-dungarpur
215-patients-increased-in-21-districts-of-rajasthan-now-containment-zone-in-sagwara-of-dungarpur

राजस्थान के 21 जिलों में बढ़े 215 मरीज, डूंगरपुर के सागवाड़ा में अब कंटेनमेंट जोन

जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का प्रसार होने को एक साल पूरा होने के अगले ही दिन नए पॉजिटिव का आंकड़ा दो सौ पार चला गया। राज्य के 21 जिलों में बुधवार को 215 नए मरीज मिले। वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आरंभ होने के बावजूद आमजन की बेपरवाही से 38 दिनों बाद कोरोना के केस सर्वाधिक आंकड़े तक पहुंचे हैं। सर्वाधिक नए मरीज डूंगरपुर जिले में बढ़े। यहां एक दिन में 50 नए केस सामने आने से प्रशासन में हडक़म्प मच गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए डूंगरपुर प्रशासन ने सागवाड़ा इलाके में सख्ती करते हुए कंटेंनमेंट जोन बना दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट में जयपुर में भी 40 नए केस मिले है। यह 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। कोरोना केसों के बढऩे के साथ ही प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को डूंगरपुर, जयपुर के अलावा जोधपुर में 19, उदयपुर में 18, राजसमंद में 16, अजमेर में 14 और कोटा में 11 केस मिले है। प्रदेश में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।राज्य में कोरोना केसों की संख्या पिछले 10 दिनों से धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसी कारण सक्रिय केसों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीस फरवरी तक राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1300 थी, जो 3 मार्च तक बढक़र 1470 पर पहुंच गई हैं। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश और पंजाब में बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य में बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश की जनता को सतर्क रहने के लिए कहा था। महाराष्ट्र और केरल से आने वालों लोगों के लिए सरकार ने कोरोना की रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य किया गया है। राज्य में चूरू एकमात्र ऐसा जिला है, जहां एक भी सक्रिय केस नहीं है। बुधवार को बारह जिलों में नए संक्रमितों की संख्या शून्य रही। इनमें भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, चूरु, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक जिले शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in