2-ogws-of-lashkar-arrested-in-kashmir
2-ogws-of-lashkar-arrested-in-kashmir

कश्मीर में लश्कर के 2 ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

श्रीनगर, 23 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा, 22-23 फरवरी की मध्यरात्रि को, शोपियां जिले के अवानीरा और शेड चक गांवों में संदिग्ध गतिविधियों की मौजूदगी की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने योजनाबद्ध और तेजी से निष्पादित संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो कट्टर आतंकवादी सहयोगियों/ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया। दो ओजीडब्ल्यू की पहचान आमिर अमीन उर्फ उमर और आकिब मुस्ताक लोन के रूप में हुई है और ये दोनों अवनीरा-शेड चक इलाके के निवासी हैं। सेना ने कहा कि पुलिस द्वारा विस्तृत जांच और पूछताछ के आधार पर पास के एक बाग से एक एके राइफल और 24 राउंड एके गोला बारूद के साथ एक मैगजीन बरामद की गई है। बयान में कहा गया है, हथियार और अन्य संवेदनशील बरामदगी 19 फरवरी को चेरीमार्ग गांव में एक संयुक्त अभियान के बाद हुई, जिसमें पुलवामा के कट्टर लश्कर के आतंकवादी मोहम्मद कयूम डार को मार गिराया गया था। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in