19-members-including-three-women-maoist-militias-surrender-in-telangana
19-members-including-three-women-maoist-militias-surrender-in-telangana

तेलंगाना में तीन महिला माओवादी मिलिशिया समेत 19 सदस्यों का आत्मसमर्पण

भद्राद्री कोठागुडम(तेलंगाना), 15 जून (हि.स.)। जिला पुलिस मुख्यालय में मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त और 141 बटालियन के सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष तीन महिला माओवादी मिलिशिया समेत कुल 19 सदस्यों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन माओवादी मिलिशिया और ग्राम समिति के सदस्यों में जिला के पुलीगुंडला गांव के 10 और चारला मंडल के बक्काचिंथलपाडु के सात और शेष दो दुम्मुगुडेम मंडल के मुलकानपल्ली निवासी हैं। जिला पुलिस ने बताया कि पिछले साल नवंबर में 33 माओवादी मिलिशिया और ग्राम समिति के सदस्यों के जिला पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा दल का आत्मसमर्पण है। मंगलवार शाम को भद्राद्री कोठागुडम जिला पुलिस अधीक्षक के मुख्यालय में मीडिया के सामने उन्हें पेश करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुनील दत्त ने कहा कि नियमित सामुदायिक पुलिसिंग और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की विकास गतिविधियों के साथ-साथ एक बेहतर जीवन जीने की इच्छा ने मिलिशिया और ग्राम समिति के सदस्यों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया। मिलिशिया के सदस्य कम्युनिस्ट पार्टी (माओवाद) की नेतृत्व से असंतुष्ठ रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी माओवादी नेताओं, कैडर और मिलिशिया सदस्यों से मुख्यधारा में शामिल होने के आह्वान को दोहराया और कहा कि आत्मसमर्पण करने वालों पर दर्ज किए पुलिस मामलों पर पुनर्विचार किया जाएगा और राज्य सरकार उन्हें मुख्य जीवनधारा में जुड़ने की हर संभव सहयोग देगी। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज राव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in