15-trains-canceled-till-may-27-in-view-of-cyclonic-storm-39yas39
15-trains-canceled-till-may-27-in-view-of-cyclonic-storm-39yas39

चक्रवाती तूफान ‘यास‘ के मद्देनजर 15 रेलगाड़ियां 27 मई तक रद्द

नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान ‘यास‘ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने 15 ट्रेनों को 27 मई तक ले लिए रद्द कर दिया है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नई दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल, 24, 25 और 26 को जबकि रेलगाड़ी संख्या 02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल 23, 24 और 25 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02814 आनंद विहार-भुवनेश्वर स्पेशल 24 मई को और रेलगाड़ी संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार स्पेशल 26 मई और 27 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02816 आनंद विहार-पुरी स्पेशल 24 मई और 26 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल 25 मई को और रेलगाड़ी संख्या 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 26 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल 24 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल और रेलगाड़ी संख्या 02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल 25 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 25, 26 और 27 मई को और रेलगाड़ी संख्या 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल 24, 25 और 26 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष और रेलगाड़ी संख्या 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 26 मई को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 02820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल 25 मई को रद्द रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in