142-out-of-372-candidates-in-the-fourth-phase-are-of-criminal-image
142-out-of-372-candidates-in-the-fourth-phase-are-of-criminal-image

चौथे चरण के 372 में से 142 आपराधिक छवि के हैं उम्मीदवार

कोलकाता, 05 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की 44 सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान होना है। इस चरण में 372 उम्मीदवार मैदान में हैं और 142 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवार को चुनाव के कार्यालय ने बयान में बताया गया है कि चौथे चरण में कुल 44 सीटों पर मतदान होगा। इन पर 372 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 142 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 81 कम व 61 गंभीर आपराधिक छवि के हैं। इन अपराधों में पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराध, गैर जमानती अपराध, चुनाव से संबंधित अपराध,सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने से संबंधित अपराध, हमला, हत्या, अपहरण, बलात्कार से संबंधित अपराध और महिलाओं से संबंधित अपराध आदि शामिल हैं। पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि 10 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण में सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार भाजपा से हैं। भाजपा के 44 में से 27 यानी 61 प्रतिशत उम्मीदवारों ने खुद के आपराधिक मामलों का विवरण दिया है, जबकि माकपा के 22 में से 16 ऐसे उम्मीदवार हैं। इसके अलावा टीएमसी के 44 में से 17, कांग्रेस के 9 में से दो उम्मीदवार दागी छवि के हैं। गंभीर अपराधों की बात करें तो इसमें भाजपा के 24, माकपा के 10, टीएमसी के 17 उम्मीदवार शामिल हैं। महिलाओं के खिलाफ मामलों में 19 उम्मीदवारों ने अपनी संलिप्तता घोषित की है। चार ने हत्या और 16 ने हत्या के प्रयास के मामलों में खुद के खिलाफ चल रहे मामलों की जानकारी दी है। 44 सीटों पर 372 उम्मीदवारों में 65 करोड़पति इस चरण के चुनाव में 44 सीटों पर 372 उम्मीदवारों में से 65 करोड़पति उम्मीदवार हैं। इनमें टीएमसी से 34, भाजपा से 18 व अन्य दलों के 13 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है, जबकि औसत संपत्ति 92.34 लाख है। इनमें से सबसे अमीर उम्मीदवार टीएमसी से 24 परगना दक्षिण के कसबा सीट से उम्मीदवार अहमद जावेद खान हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 32 करोड़ घोषित की है। चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे 372 प्रत्याशियों में 186 यानी 50 फीसदी 5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं। 173 स्नातक और परास्नातक या उच्च शिक्षित हैं। इस चरण में 50 महिलाएं और युवा प्रत्याशियों की भी खासी संख्या है। 118 उम्मीदवार 25 से 40 साल के बीच के हैं।193 उम्मीदवार 41 से 60 साल के मध्य के हैं और एक उम्मीदवार की आयु 89 वर्ष है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in