104-year-old-freedom-fighter-in-betul-defeated-corona
104-year-old-freedom-fighter-in-betul-defeated-corona

बैतूल में 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कोरोना को मात दी

बैतूल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी कोरोना को मात देने में सफल रहे। बीते दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी (104) कोरोना संक्रमित हुए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन ने उनका इलाज शुरू कराया। घर पर रहकर उनका इलाज किया गया। छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण नाहर की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज हुआ। इलाज और स्वंतत्रता संग्राम सेनानी गोठी की बेहतर इच्छा शक्ति के चलते वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कोरोना से मुक्त हेाने के बाद घर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर्स ने मेरा इलाज किया। साथ ही घर पर काम करने वाले लोगों ने सहयोग किया। मैं खुश रहा और सादा खाना खाया। इसलिए मैं कोरोना को मात दे सका। उन्होंने कहा ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं। इलाज के दौरान सबका सहयोग मिला। मैं मानसिक रूप से ठीक रहा और खुश रहा। खान-पान ठीक रखा। इसलिए जल्द स्वस्थ हो गया। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in