-सीडीएस-हेलिकॉप्टर-दुर्घटना-जितेंद्र-कुमार-का-पार्थिव-शरीर-भोपाल-पहुंचा-
-सीडीएस-हेलिकॉप्टर-दुर्घटना-जितेंद्र-कुमार-का-पार्थिव-शरीर-भोपाल-पहुंचा-

सीडीएस हेलिकॉप्टर दुर्घटना: जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा

भोपाल, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सीडीएस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहादत पाने वाले नाइक जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 11.30 बजे भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर प्राप्त रिसीव किया गया। 8 दिसंबर को कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर में कुमार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों के साथ थे। तिरंगे में लिपटे कुमार का पार्थिव शरीर राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ प्राप्त किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उसके बाद पार्थिव शरीर को एक विशेष वाहन से लगभग 60 किमी दूर सीहोर जिले में ले जाया गया। अंतिम संस्कार रविवार शाम को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कुमार के परिवार से मिलेंगे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देंगे। नाइक कुमार के परिवार के सदस्य और उनके गांव के लोग हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पिछले 5 दिनों से पार्थिव शरीर प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे थे। नाइक जितेंद्र कुमार जनरल रावत के सुरक्षाकर्मियों में से एक थे। लांस नायक जितेंद्र कुमार ने भारत-पाक सीमा पर , पिथौरागढ़ के पास भारत-चीन सीमा पर और जम्मू-कश्मीर में सेवा की। वह स्नाइपर और संचार के विशेषज्ञ थे। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in