सीडीएस रावत ने पहले से रिॅकार्डेड संदेश में 1971 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

-सीडीएस-रावत-ने-पहले-से-रिॅकार्डेड-संदेश-में-1971-के-शहीदों-को-श्रद्धांजलि-दी-
-सीडीएस-रावत-ने-पहले-से-रिॅकार्डेड-संदेश-में-1971-के-शहीदों-को-श्रद्धांजलि-दी-

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर(आईएएनएस)तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सेना ने आज एक पूर्व रिकार्डेड संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने 1971 के भारत- पाकिस्तान के युद्ध के जवानों और शहीदों को बधाई दी है। सेना की ओर से साझा किए गए पहले से रिकार्डेड संदेश में जनरल रावत ने स्वर्णिम विजय पर्व के मौके पर भारतीय सेना के उन वीर जवानों और शहीदों को बधाई दी जिन्होंने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। उन्होंने कहा . हम 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की जीत की 50 वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि विजय पर्व को उसी अमर जवान ज्योति की ज्वाला के नीचे मनाया जा रहा है जिसकी स्थापना हमारे वीर जवानों की याद में की गई थी।. इस संदेश में जनरल रावत ने कहा है हम विजय पर्व को मनाने के लिए अपने नागरिकों को भी इसमें हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। अपनी सेना पर हमें गर्व है-आओ मिलकर मनाए विजय पर्व, जय हिंद,। गौरतलब है कि जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य सैन्यकर्मियों को बुधवार को तमिलनाडु के क न्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी । वह उस दिन नीलगिरि हिल्स में डिफेंस स्टॉफ कॉलेज , वेलिंगटन में छात्रों और संकाय सदस्यों को व्याख्यान देने जा रहे थे और इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सेना 12 से 13 दिसंबर तक स्वर्णिम विजय दिवस को मना रही है और इसका समापन समारोह 13 दिसंबर को होगा जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बंगलादेश के मेहमानों के अलावा अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी हिस्सा लेंगे। --आईएएनएस जेके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in