-यूएस-में-कोरोनावायरस-के-मामले-5-करोड़-से-ज्यादा-हुए-जॉन्स-हॉपकिन्स-यूनिवर्सिटी-
-यूएस-में-कोरोनावायरस-के-मामले-5-करोड़-से-ज्यादा-हुए-जॉन्स-हॉपकिन्स-यूनिवर्सिटी-

यूएस में कोरोनावायरस के मामले 5 करोड़ से ज्यादा हुए : जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

न्यूयॉर्क, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में कुल कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5 करोड़ से ज्यादा हो गई है। ये आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। डेटा के अनुसार, यूएस में सोमवार दोपहर तक कुल 7,97,916 मौतें हुई हैं। इसी के साथ मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,00,09,507 हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया राज्य में कोरोनावायरस के 5,169,348 मामले हैं। इसके बाद टेक्सास में कोरोना के 4,394,772 मामले होने के साथ ही यह दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। साथ ही फ्लोरिडा में 3,754,042 मामले, न्यूयॉर्क में 2,854,057 मामले और इलिनोइस में 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार 12 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य राज्यों में पेंसिल्वेनिया, ओहियो, जॉर्जिया, मिशिगन, उत्तरी कैरोलिना, टेनेसी, एरिजोना और न्यू जर्सी शामिल हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों के साथ, अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है, जो वैश्विक मामलों का 18 प्रतिशत से ज्यादा और वैश्विक मौतों का 15 प्रतिशत से ज्यादा है। यूएस में कोरोनावायरस के मामले 9 नवंबर, 2020 को 1 करोड़ तक पहुंच गए, फिर 1 जनवरी 2021 को 2 करोड़ तक और 24 मार्च को 3 करोड़ से ज्यादा हो गए और 6 सितंबर तक 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in