-भारत-में-कोरोनावायरस-के-7774-नए-मामले-306-लोगों-की-मौत-
-भारत-में-कोरोनावायरस-के-7774-नए-मामले-306-लोगों-की-मौत-

भारत में कोरोनावायरस के 7,774 नए मामले, 306 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,774 नए मामले सामने आए जबकि 306 लोगों की मौतें हुई हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को साझा किए। बीते 24 घंटे में 306 लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,464 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,22,795 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। भारत में कोरोनावायरस के 92,281 सक्रिय मामले हैं, जो 560 दिनों में सबसे कम है। देशभर में बीते 24 घंटे में कुल 11,89,459 कोरोना टेस्ट किए गए। इसी के साथ भारत में कोरोना टेस्ट ती संख्या बढ़कर 65.58 करोड़ हो गई है। भारत में एक दिन में 89,56,784 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 132.93 करोड़ तक पहुंच गया है। यह सत्र में 1,38,52,959 के माध्यम से हासिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 17.93 करोड़ से ज्यादा अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in