-एनडीएमसी-सदस्य-ने-अकबर-रोड-का-नाम-सीडीएस-बिपिन-रावत-के-नाम-पर-रखने-की-मांग-उठाई-
-एनडीएमसी-सदस्य-ने-अकबर-रोड-का-नाम-सीडीएस-बिपिन-रावत-के-नाम-पर-रखने-की-मांग-उठाई-

एनडीएमसी सदस्य ने अकबर रोड का नाम सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग उठाई

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मृत्यु हो जाने के बाद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य ने दिल्ली के अकबर रोड का नाम सीडीएस के नाम पर करने की मांग उठाई है। एनडीएमसी सदस्य गिरीश सचदेवा ने पालिका परिषद की 22 दिसंबर को होने वाली मासिक बैठक में इस प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल करने को कहा है, फिलहाल उन्होंने अपना प्रस्ताव पालिका परिषद सचिव को भेज दिया है। गिरीश सचदेवा ने आईएएनएस को बताया कि, देशभर में लोगों ने सीडीएस रावत जी को अपने अपने रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं क्योंकि देश के लिए उन्होंने इतना कुछ किया तो मेरी यह मांग है कि उनके कामों को देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड का नाम सीडीएस विपिन रावत के नाम पर करना चाहिए। हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि अकबर रोड ही क्यों ? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, पालिका परिषद किसी और सड़क का नाम भी उनके नाम पर रखेगी तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर में कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने एंड्रयूज गंज वार्ड में सावंल नगर/ सादिक नगर की पुलिस चौकी से लेकर सादिक नगर की पानी की टंकी तक की सड़क का नाम शहीद सीडीएस विपिन रावत जी के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा हुआ है। दरअसल कुन्नूर के कटेरी-नंजप्पनचत्रम क्षेत्र में एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई थी। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की दुर्घटना में जान बच गई थी, जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। --आईएएनएस एमएमके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in