-ईरान-में-कोरोनावायरस-के-2706-नए-मामले-
-ईरान-में-कोरोनावायरस-के-2706-नए-मामले-

ईरान में कोरोनावायरस के 2,706 नए मामले

तेहरान, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। ईरान में कोरोनावायरस के बीते 24 घंटे में 2,706 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 6,157,519 हो गई। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए। ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक अपडेट जारी करके कहा कि कोरोना से बीते 24 घंटे में 42 लोगों की जान गई है। इसी के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,764 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार, कोरोना के देशभर में कुल 5,975,404 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 3,069 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, ईरान में सोमवार तक 58,778,763 लोगों को कोरोना की पहली खुराक मिली है जबकि 49,560,783 लोगों को दूसरी खुराक मिली है। इस बीच, देश में 2,745,192 लोगों को वैक्सीन की तीसरी खुराक दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देशभर में अब तक 40,157,086 टेस्ट किए जा चुके हैं। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in