-आप-सांसद-ने-राज्यसभा-में-स्कूली-छात्रा-से-छेड़खानी-का-उठाया-मुद्दा-(लीड)-
-आप-सांसद-ने-राज्यसभा-में-स्कूली-छात्रा-से-छेड़खानी-का-उठाया-मुद्दा-(लीड)-

आप सांसद ने राज्यसभा में स्कूली छात्रा से छेड़खानी का उठाया मुद्दा (लीड)

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 17 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया। शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सिंह ने कहा, त्वरित न्याय के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए। यह मामला मेरठ का है जहां एक स्कूल की 17 छात्राओं को प्रैक्टिकल क्लास के बहाने कहीं दूर ले जाकर नशीला पदार्थ डालकर खाना खिलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को घटना का खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी, लेकिन लड़कियों में से एक ने अपने माता-पिता से बात की जिसके बाद मामला सामने आया। यह आरोप लगाते हुए कि पुलिस ने शुरू में शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, सिंह ने कहा कि एसएसपी को मामले से अवगत कराने के बाद ही कार्रवाई शुरू की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 20 नवंबर की है और 4 दिसंबर को एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए सामने आई। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि लड़कियों को प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए स्कूल में बुलाया गया और उन्हें प्रैक्टिकल पूरा करने के लिए रात भर रुकने को कहा गया था। --आईएएनएस एसएस/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in