-the-reason-for-the-murder-sushil39s-flat-or-something-the-police-is-finding-out
-the-reason-for-the-murder-sushil39s-flat-or-something-the-police-is-finding-out

...हत्या की वजह सुशील का फ्लैट या कुछ और, पुलिस लगा रही पता

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। सागर हत्याकांड की जांच के दौरान फिलहाल पुलिस को पता चला है कि मॉडल टाउन का फ्लैट जो सुशील की पत्नी के नाम पर है, उसी के दो माह के किराए को लेकर सारा बवाल हुआ था। पुलिस फ्लैट के किराए वाली थ्योरी को मानने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किराए के अलावा सागर व उसके दोस्तों की पिटाई की कुछ और वजह भी है। सूत्रों का कहना है कि दरअसल सागर व उसके दोस्त जानबूझकर सुशील को किराया नहीं दे रहे थे। फ्लैट को लेकर उनकी सुशील से कहासुनी भी हुई थी। सागर के करीबी सोनू महल की सुशील से अच्छी खासी बहस भी हुई थी। सोनू के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी का करीबी भी बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ‘इगो’ इस लड़ाई के लिए सुशील ने लड़के बुलाकर सागर, सोनू और अमित को बुरी तरह पीटा। इसमें सागर की मौत हो गई। काला जठेड़ी से विवाद खत्म करने की बातचीत भी हुई थी पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील और सोनू की कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से नजदीकियां हैं। काला जठेड़ी फिलहाल दुबई में मौजूद है। वारदात में सागर की मौत हुई तो सुशील व उसके साथियों ने काला जठेड़ी से संपर्क किया था। उसने गुहार लगाई गई कि सोनू सुशील के खिलाफ बयान न दे। सूत्रों का कहना है कि काला जठेड़ी ने मामले में सुशील का पक्ष लेने से इनकार कर दिया। इस घटना से वह काफी नाराज भी था। जांच के दौरान पता चला है कि चार मई की रात को सुशील के साथ कुछ बदमाश भी मौजूद थे। इन लोगों ने मौके पर गोलियां भी चलाई थीं। क्राइम ब्रांच अब इस पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने का प्रयास कर रही है। केस के चश्मदीद सोनू को मिली सुरक्षा सागर हत्याकांड में इस पूरे मामले के गवाह व चश्मदीद सोनू महल व अमित हैं। सुशील को दोषी साबित करने में इन दोनों बयान बेहद अहम माने जा रहे हैं। सागर की मौत के बाद सोनू ने सुशील के खिलाफ बयान दिए थे। सोनू और उसके परिवार को डर है कि सुशील अपनी पहुंच का फायदा उठाकर उस पर हमला न करवा दे। इसी वजह से सोनू ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सोनू की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के दो जवानों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल सोनू मॉडल टाउन के मकान में ही रह रहा है। सागर हत्याकांड मामले में सीन रिक्रिएट करेगी दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार मई की रात को पूरे घटनाक्रम के दौरान क्या-क्या हुआ। उसके लिए दिल्ली पुलिस सुशील व सागर को छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में ले जाकर घटनाक्रम का सीन रिक्रिएट करेगी। पुलिस ने मामले में पहले से गिरफ्तार सुशील के साथी प्रिंस दलाल के मोबाइल की फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है। उसके मोबाइल से मिली फुटेज की एफएसएल रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट में वीडियो से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की बात से इंकार किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वारदात वाले दिन सुशील के साथ कौन-कौन मौजूद था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in