(अपडेट) ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच पर निर्माणाधीन पुल ढहा, एक की मौत, 13 घायल
(अपडेट) ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच पर निर्माणाधीन पुल ढहा, एक की मौत, 13 घायल

(अपडेट) ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच पर निर्माणाधीन पुल ढहा, एक की मौत, 13 घायल

- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने हादसे पर जताया दुख, मुख्य सचिव को दिए घटना की जांच के निर्देश देहरादून, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड में रविवार की शाम ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर गूलर के पास उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज शटरिंग लगाते समय अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और 13 मजदूरों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी जांच के निर्देश दिए हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप आज शाम करीब सात बजे निर्माणाधीन फोरलेन पुल शटरिंग लगाने के दौरान ढह गया। इसमें उस वक्त 15 मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में 14 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। मुनिकी रेती के थानाध्यक्ष आरके सकलानी के अनुसार घायलों में से सतपाल नामक एक मजदूर की मौत हो गई, जो अमरोहा (उप्र) का रहने वाला था जबकि 13 मजदूरों का अस्पताल में उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायलों में मुनान बुरहान (27), कादिर (24) , मेहताब (28) और मुस्तफा कयूम (24) हैं। ये चारों मिर्जापुर और बेहट (सहारनपुर), उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा के अनुसार हादसा पुल की शटरिंग लगाने के दौरान हुआ। 90 मीटर पुल का आधा हिस्सा पहले बन चुका है। बाकी के निर्माणाधीन हिस्से की शटरिंग गिरी है।उन्होंने कहा कि काम में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं की गई थी। यह महज हादसा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग 58 पर गूलर के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in