‘अटल टनल’ के उद्घाटन से हिप्र के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ: नड्डा
‘अटल टनल’ के उद्घाटन से हिप्र के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ: नड्डा

‘अटल टनल’ के उद्घाटन से हिप्र के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ: नड्डा

अजीत पाठक नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। ‘अटल टनल’ के उद्घाटन से न केवल अटल जी का सपना पूरा हुआ है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का दशकों पुराना इंतजार भी खत्म हुआ है। नड्डा ने शनिवार को बयान जारी कर प्रधानमंत्री का आभार जताया और हिमाचल प्रदेश के निवासियों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर बनी लगभग 9.02 किलोमीटर लंबी ‘अटल टनल’ दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जो वर्ष भर देश को लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। उन्होंने कहा कि लगभग 3,300 करोड़ रुपये की कीमत से बनी अटल टनल देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने दिसम्बर 2019 में अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सुरंग का नाम ‘अटल टनल’ रखने का निर्णय किया था। इस टनल से मनाली से केलांग की दूरी 3-4 घंटे कम हो ही जाएगी और अब मात्र महज डेढ़ घंटे में तय की जा सकेगी। इससे मनाली और लेह के बीच की दूरी भी अब 46 किलोमीटर कम हो गई है। बाजपेयी से मनाली में हुई एक मुलाक़ात का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इस टनल की नींव अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में रखी थी। उन्होंने कहा कि अटल जी ने इस टनल के शिलान्यास के समय कहा था कि ये पत्थर हिमाचल प्रदेश के विकास की नींव का पत्थर है। हिमाचल प्रदेश के विकास के जिस पत्थर को अटल जी ने रखा था, कांग्रेस ने जिस पत्थर को प्रदेश के विकास का रोड़ा बना दिया था, उसे हटा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत की है। नड्डा ने कहा यह अटल जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था। 'अटल टनल' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के भी बहुत करीब है, जिन्होंने हमारी रक्षा नीति के लिए इसके रणनीतिक महत्व की कल्पना की थी। उन्होंने हिमाचल में भाजपा की सेवा करने के दौरान राज्य के लिए इसके महत्व को महसूस किया था। नड्डा ने कहा कि ‘अटल टनल’ भारत के बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ताकत देगी। यह विश्व स्तरीय बॉर्डर कनेक्टिविटी का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने विगत 6 वर्षों में पुरानी स्थिति को बदलने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किया है। सीमावर्ती क्षेत्रों हिमालय क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, कारगिल, लेह-लद्दाख, उत्तराखंड और सिक्किम में अनेक प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा चुके हैं। साथ ही दर्जनों प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है। इस टनल के बन जाने से मनाली और लाहौल स्पीति घाटी सालों भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे। इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी। नड्डा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए एक हिमाचल प्रदेश के निवासी होने के नाते और एक भाजपा कार्यकर्ता की दृष्टि से भी इतना भावुक पल है जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती। आज का दिन न केवल हिमाचल प्रदेश के लिए बल्कि समस्त देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.