सिक्किम में कोरोना के 22 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 460
सिक्किम में कोरोना के 22 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 460

सिक्किम में कोरोना के 22 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 460

गंगटोक, 23 जुलाई (हि.स.)। सिक्किम में गुरुवार को कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को राजधानी गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल सहित राज्य के विभिन्न स्थानों में किए गए कोरोना टेस्ट में 22 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 460 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना के 338 सक्रिय मामले हैं। जबकि, 122 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में अस्पताल में 4 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ पेम्पा टी. भूटिया ने आज देर शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में दी। उन्होंने कहा कि कल कुल 22 नए मामले सामने आए। इसमें सेतीपुल निवासी एक 55 वर्षीय महिला भी शामिल है। वह एक स्थानीय सन फार्मा कंपनी में काम करती है। इसी तरह रंगपो में किए गए 47 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसी क्रम में सिंगतम जिला अस्पताल में किए गए 25 लोगों के परीक्षण में एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह जायडस फार्मा कंपनी में काम करता है। सचिव भूटिया ने कहा कि रंगेली और रिनॉक में संक्रमित लोगों की संख्या कम हो गई है। इसी तरह, रंगपो में संक्रमित लोगों की संख्या भी कम हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 20286 लोगों का परीक्षण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.