राज्यसभा-से-विदाई-पर-आजाद-‘हिंदुस्तानी-मुस्लिम-होने-पर-गर्व-है’
देश
राज्यसभा से विदाई पर आजाद: ‘हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में 9 फरवरी को आखिरी दिन था. आजाद राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने काफी भावुक विदाई भाषण दिया. आजाद ने कहा कि उन्हें 'हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है.' क्लिक »-hindi.thequint.com