बंगाल में फिर 24 घंटे में 2341 लोग पॉजिटिव, स्वस्थ होने वालों की संख्या 2097
बंगाल में फिर 24 घंटे में 2341 लोग पॉजिटिव, स्वस्थ होने वालों की संख्या 2097

बंगाल में फिर 24 घंटे में 2341 लोग पॉजिटिव, स्वस्थ होने वालों की संख्या 2097

कोलकाता, 26 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों के दौरान 2341 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं जो चिंता की बात है। हालांकि राहत की खबर यह है कि एक दिन में 2097 लोग स्वस्थ भी हुए हैं जो अब तक सर्वाधिक है। इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 58718 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 37751 पहुंच गई है। चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कुल 40 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1372 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी भी 19595 एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। राज्य में रिकवरी रेट अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। पिछले एक सप्ताह से जो आंकड़ा 60 से 61 फ़ीसदी के बीच रह रहा था वह बढ़कर 64.29 फीसदी पर पहुंच गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को एक दिन में कुल 16045 लोगों के सैंपल जांच हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 805185 लोगों के सैंपल जांचे चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संख्या में सैंपल जांचे जा रहे हैं इसीलिए अधिक से अधिक लोग भी पॉजिटिव हो रहे हैं। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है । रिकवरी रेट का बढ़ना शुभ संकेत ह। इसकी वजह से माना जा रहा है कि जल्द ही सारे लोग स्वस्थ हो जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.