जोधपुर में फिर बढ़े 105 नए मरीज, 12 जिलों में 339 नए संक्रमितों के साथ 5 मौतें
जोधपुर में फिर बढ़े 105 नए मरीज, 12 जिलों में 339 नए संक्रमितों के साथ 5 मौतें

जोधपुर में फिर बढ़े 105 नए मरीज, 12 जिलों में 339 नए संक्रमितों के साथ 5 मौतें

जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान की अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण केन्द्र जोधपुर जिले में बुधवार को एक ही दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित (212) मिलने का रिकार्ड टूटने के बाद गुरुवार सवेरे तक 105 नए मरीज और मिले। अब जोधपुर जिले में प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित है। प्रदेश में गुरुवार सवेरे तक कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पाली में 2, जालोर, जोधपुर व नागौर का 1-1 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 588 तक पहुंच गया है। गुरुवार सवेरे तक 12 जिलों में 339 नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 32 हजार 673 हो गई हैं। गुरुवार सवेरे तक जोधपुर में 105, अलवर में 92, जयपुर में 51, कोटा में 41, अजमेर में 30, बारां में 10, सवाई माधोपुर व बांसवाड़ा में 3-3 तथा झुंझुनूं, दौसा, श्रीगंगानगर व झालावाड़ में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 23 हजार 498 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 22 हजार 598 लोग घरों को लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 5260, जयपुर में 4582, भरतपुर में 2245, पाली में 2150, अलवर में 2186, बीकानेर में 1566, अजमेर में 1338, नागौर में 1184, कोटा में 1161, धौलपुर व बाड़मेर में 1077-1077, उदयपुर में 1045, जालोर में 990, सीकर में 791, सिरोही में 786, डूंगरपुर में 531, चूरू में 535, झुंझुनूं में 512, राजसमंद में 492, झालावाड़ में 432, भीलवाड़ा में 416, दौसा में 271, टोंक व करौली में 245-245, चित्तौडग़ढ़ में 224, अन्य प्रदेशों के 182, हनुमानगढ़ में 177, प्रतापगढ़ में 162, जैसलमेर में 157, बांसवाड़ा में 120, श्रीगंगानगर में 116 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 91 एवं बूंदी में 40 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6931 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 8587 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.