जलवायु परिवर्तन के लिए भारत जिम्मेदार नहीं पर जिम्मेदार देश की भूमिका में: प्रकाश जावड़ेकर
जलवायु परिवर्तन के लिए भारत जिम्मेदार नहीं पर जिम्मेदार देश की भूमिका में: प्रकाश जावड़ेकर

जलवायु परिवर्तन के लिए भारत जिम्मेदार नहीं पर जिम्मेदार देश की भूमिका में: प्रकाश जावड़ेकर

- भारत में कार्बन उत्सर्जन 6.8 प्रतिशत विजयालक्ष्मी नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दुनिया में पिछले 100 साल में हुए जलवायु परिवर्तन के लिए भारत जिम्मेदारी नहीं है पर जिम्मेदार देश होने के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। साथ ही कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए कई ठोस कदम उठा रहा है। पेरिस समझौते के पांच साल पूरे होने के मौके पर जावड़ेकर ने कहा कि मौजूदा समय में अमेरिका में कार्बन उत्सर्जन 15.52 प्रतिशत, चीन- 30 प्रतिशत, यूरोप- 8.7 प्रतिशत जबकि भारत में 6.8 प्रतिशत है। लेकिन भारत जिम्मेदार देश होने के नाते इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि पेरिस समझौते के तहत जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में 01 जनवरी 2021 से काम शुरू करना है लेकिन इस दिशा में काम पांच साल पहले से ही शुरू कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत ने इस दिशा में कदम उठाते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इसके साथ उद्योगिक ईकाइयों के साथ बैठकें कर ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को पेरिस समझोते के पांच साल पूरे होने पर आयोजित होने वाली ग्लोबल क्लाईमेट सम्मिट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर विकसित देशों को विकासशील देशों की दिक्कतों को भी ध्यान में रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in