ओडिशा में एक ही दिन में कोरोना के रिकार्ड 1264 नये मामले
देश
ओडिशा में एक ही दिन में कोरोना के रिकार्ड 1264 नये मामले
भुवनेश्वर, 23 जुलाई (हि.स.) ओडिशा में मे गुरुवार को कोरोना के रिकार्ड 1264 नये मामले सामने आए। किसी भी एक दिन में कोरोना पॉजिटिव आने का यह सर्वाधिक मामला है। राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य में आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 27 जिलों से हैं और अब प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की सख्या बढ़कर 21099 हो गई है। कोरोना के 1264 नये मामलों में 847 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 417 लोग स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। गंजाम जिले में कोरोना महामारी के सर्वाधिक 540 नये मामले सामने आये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय/बच्चन-hindusthansamachar.in