narayanpur-the-development-of-the-state-including-abujhmad-has-come-to-a-standstill---kedar-kashyap
narayanpur-the-development-of-the-state-including-abujhmad-has-come-to-a-standstill---kedar-kashyap

नारायणपुर: अबूझमाड़ सहित प्रदेश का विकास थम सा गया है - केदार कश्यप

अबूझमाड़ के कुरूसनार में लगाया जन चौपाल नारायणपुर, 15 जून(हि.स.)। जिले के अबूझमाड़ के कुरूसनार में जन चौपाल लगाकर पूर्व शिक्षा मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने ढाई वर्ष के कार्यकाल में पूरे छतीसगढ को बदहाल कर दिया है। उन्होने कहा कि पहले कांग्रेस के कार्यकाल में अबूझमाड़ में प्रवेश वर्जित था ,लेकिन जब भाजपा की सरकार आयी तो अबूझमाड़ के विकास के लिए इसे खोला गया। भाजपा सरकार की सोच थी कि अबूझमाड़िया भी देश दुनिया व विकास के साथ जुड़े ।लेकिन आज प्रदेश में विगत ढाई सालों से कांग्रेस की में सरकार सत्ता में है ,तब से अबूझमाड़ सहित प्रदेश का विकास थम सा गया है। श्री कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार को मतलब है तो सिर्फ और सिर्फ शराब बेचने तक । आज प्रदेश का हर तबका सरकार की नीति व रीति से हैरान-परेशान है। इस दौरान नारायणपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने भी सम्बोधित करते हुये प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विकास विरोधी सरकार बताया ।इस अवसर पर भाजपा नेता रतन दुबे, मंगडू नूरेटी, संदीप झा, संजय तिवारी, सत्यनारायणउसेंडी, रोहित नेताम, संतोष नूरेटी, शान्ती नेताम, कमली पोटाई, बुधराम उईके सहित ग्रामवासी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in