
रफ्तार डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुल नाथ ज्योतिष बन गए हैं। पहले उन्होंने अपनी संसदीय सीट की 3 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषित की। बाद में जब कांग्रेस की लिस्ट आई तो यही नाम उसमें शामिल रहे। अब नकुल नाथ बोले हैं कि 7 दिसंबर को कमलनाथ फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नकुल नाथ आउटसोर्स मोर्चा के कार्यक्रम को किया संबोधित
छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ आउटसोर्स मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस के वचन पत्र में आउटसोर्स, अस्थायी एवं संविदा तथा अनुकम्पा नियुक्तियों सहित सभी विभागों के निष्कासित कर्मचारियों की मांगों का निराकरण पहली कैबिनेट बैठक में करने का वादा किया गया है।
नकुल नाथ ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दिया निमंत्रण
नकुल नाथ ने कार्यक्रम में कहा कि हमने आपकी मांगों को अपने वचन पत्र में शामिल कर लिया है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आइएगा।
कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ पिता के प्रचार-प्रसार में जुटे
गौरतलब है कि एमपी में 15 साल बाद 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी। 15 महीने बाद ही कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। नवंबर 2020 में उपचुनाव हुए थे, उसमें भी कांग्रेस ने जीत का दावा किया था। साथ ही कहा था कि हमारी सरकार आ जाएगी लेकिन उपचुनाव में सफलता नहीं मिली थी।
साल 2023 की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस ने कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया था। अब उनके बेटे ने चुनाव से पहले ही तय कर दिया है कि वह सीएम बनेंगे और शपथ ग्रहण में आने का न्यौता दे दिया है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in