चैनपुर थाना के मुंशी और चौकीदार दो हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
चैनपुर थाना के मुंशी और चौकीदार दो हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

चैनपुर थाना के मुंशी और चौकीदार दो हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 26 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने चैनपुर थाना के मुंशी एवं एक चौकीदार को दो हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है। उन्हें एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक युवक से बाइक छोड़ने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की थी। एसीबी पलामू के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 21 जून को चैनपुर के कंकारी निवासी मुन्ना कुमार बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान चैनपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में कंकारी रोड से उसकी बाइक जब्त कर ली थी और थाना में लाकर रख दिया। मुन्ना कुमार ने वाहन के कागजात थाना में जाकर मुंशी को दिखाया। लेकिन मुंशी बिजेन्द्र कुमार राय ने दो हजार रुपए घूस लेकर ही बाइक छोड़ने की बात कही। मुन्ना कुमार ने कई बार आग्रह किया लेकिन जब मुंशी ने बाइक नहीं छोड़ी तो मामले की शिकायत मुन्ना ने एसीबी मेदिनीनगर कार्यालय में की। सत्यापन के बाद मामले को सही पाकर 25 जून को पलामू एसीबी की टीम ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम का गठन किया।शुक्रवार की सुबह छापेमारी टीम के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त चैनपुर थाना के मुंशी बिजेन्द्र कुमार राय को थाना के कार्यालय में मुन्ना कुमार से दो हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। मुंशी के साथ कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त चैनपुर थाना के चैकीदार नंदन मांझी को भी पकड़ा गया। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कार्यालय लाया गया और उन्हें न्यायिक जांच के बाद जेल भेज दिया गया। मुंशी बिजेन्द्र कुमार राय बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना बिछीआंव गांव का निवासी है। जबकि चौकीदार नंदन मांझी चैनपुर के करमडीह का रहने वाला है। चौकीदार नंदन मांझी चैनपुर थाना में ही मुंशी के साथ कागजी कार्य साथ मिलकर करता था। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in