MP Election: कमलनाथ ने CM शिवराज पर लगाया आरोप, कहा- लोगों के भविष्य पर ताला लगा रही सरकार

Bhopal: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। सूबे में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर नेताओं का प्रचार-प्रसार भी जोरों पर चल रहा है।
Kamal Nath
Kamal Nath Social Media

भोपाल/खुरई, हि.स.। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। सूबे में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरी ओर नेताओं का प्रचार-प्रसार भी जोरों पर चल रहा है। एक तरफ जहां भाजपा सत्ता में फिर आना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी पूरी ताकत लगा रही है।

कमलनाथ ने शिवराज पर लगाए आरोप

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर जिले की खुरई विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि शिवराज सिंह दावा करते हैं कि वह मेट्रो लेकर आए हैं, लेकिन आप जानते हैं कि जब हमारी सरकार आई थी तो हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो की नींव रखने का काम किया था।

पूरे बुंदेलखंड का झूठा विकास आपके सामने है, 8 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम राहुल गाँधी ने किया था, अगर शिवराज सिंह की 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार नहीं होती तो इसका पूरा लाभ बुंदेलखंड को मिलता। खुरई में आकर मैंने लोगों से सुना है कि किस तरह से खुरई आज मध्य प्रदेश में अत्याचार का केंद्र बन चुका है।

मैं अत्याचार करने वाले सभी लोगों को कहना चाहता हूं कि ध्यान रखिएगा कल के बाद परसों भी आता है और हमारी सरकार बनने के बाद जनता आपके अत्याचार का हिसाब लेगी और जिन निर्दोष लोगों के मकान गिराये गए थे हमारी सरकार आने पर उन्हें हम दोबारा बना कर देंगे।

शिवराज लोगों के भविष्य पर ताला लगा रहे हैं

कमलनाथ ने कहा कि आज से केवल 12 दिन बचे हैं। इन 12 दिनों में आपको 24 घंटे काम करना है अपने भविष्य के लिए, प्रदेश के भविष्य के लिए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आज नौजवानों के भविष्य पर, किसानों के भविष्य पर और महिलाओं के भविष्य पर ताला लगा दिया है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.