ईडी पर AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ईडी के अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

संजय सिंह ने कहा मनीष सिसोदिया को बदनाम करने वाले अधिकारियों को टीवी चैनल पर हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।
ईडी पर AAP सांसद संजय सिंह ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- ईडी के अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

नई दिल्ली, एजेंसी। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर ईडी की जांच को फर्जी बताया। सिंह ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता चिल्ला-चिल्ला कर बोल रहे थे कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिए, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।

ईडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

मनीष सिसोदिया को बदनाम करने वाले अधिकारियों को टीवी चैनल पर हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही, वह कोर्ट से निवेदन करते है कि आपको गुमराह करने और गलत तथ्य व गलत जानकारी देकर जमानत रद करवाने वाले ईडी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के मामले में कार्रवाई की जाए। ऐसे अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर पकड़कर जेल में भी डाला जाए।

ईडी ने जांच का मजाक बनाया

सिंह ने कहा कि भाजपा वाले कह रहे थे कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिए। हमसे भी टीवी चैनलों पर पूछा गया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिया? हमने इस बारे में जानकारी इक्ट्ठा की कि आखिर कौन से 14 फोन हैं। जब ईडी ने अपनी रिपोर्ट दाखिल की तो इन 14 फोन की जानकारी दी। जिन्हें बताया कि ये फोन गायब कर दिए या नष्ट कर दिए गए। जबकि ये 14 फोन जिंदा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें से 5 फोन सीबीआई और ईडी के पास हैं। इसमें 5 फोन ईडी ने खुद सीज किए हैं और मीडिया से कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट कर दिया। ईडी ने जांच का मजाक बना दिया है।

14 में से 5 फोन ईडी के पास

सिंह ने आगे कहा कि एक उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के घर में उनका परिवार, क्लर्क, चपरासी, नौकर, ड्राइवर रहते हैं। ईडी ने सबके फोन का आईएमईआई नंबर उठाया और कहा कि मनीष सिसोदिया के घर में 14 फोन चलते थे और ये सारे फोन गायब हैं जबकि ये सारे फोन जिंदा हैं।उन्होंने इन 14 मोबाइल के आईएमईआई नंबर के आखिरी तीन अंक को सार्वजनिक किया। जिसमें 963, 369, 999, 965, 974, 042, 059, 349, 755, 763, 125, 852, 273, 433 नंबर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ईडी की सीजर रिपोर्ट के अनुसार 14 में से 5 फोन उन्होंने खुद अपने पास रखे हुए हैं। ईडी ने जिस फोन को अपने पास सीज कर रखा है, उसके बारे में न्यायालय में बता रहे हैं कि मनीष सिसोदिया ने इन फोन को नष्ट कर दिया और साक्ष्य मिटा दिया।

Related Stories

No stories found.