करौंदी, सगवारा और मदना में लगेगी एमएमयू
करौंदी, सगवारा और मदना में लगेगी एमएमयू

करौंदी, सगवारा और मदना में लगेगी एमएमयू

-क्षेत्रीय मरीज चिन्हित स्थानों में पहुंच उठाएं सुविधाओं का लाभ -एमएमयू ने चार विकास खंड क्षेत्रों से लिए 325 सैम्पल चित्रकूट, 12 जून (हि.स.)। खांसी, बुखार और जुखाम के साथ जनरल मरीज को भी उनके गांव के पास इलाज, जांच और दवा वितरण की सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) के जरिए उपरोक्त सुविधाएं देना चालू कर दिया है। एमएमयू टीम खांसी, बुखार और जुखाम के लक्षण वाले मरीजों के सैम्पल भी ले रही है। शनिवार को करौंदी कला, राम सिंह का पुरवा, सगवारा, सालिगपुर, भानपुर, पडरी, पवारी और मदना में एमएमयू लगेगी। क्षेत्रीय लोग चिन्हित स्थानों पर पहुंच इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनोद कुमार यादव ने दी है। सीएमओ ने बताया कि जनपद के मानिकपुर, मऊ, राम नगर, पहाड़ी सहित चार विकास खंड क्षेत्रों में यह सुविधा देने का खाका तैयार कर लिया गया है। बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट के संचालन के लिए उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिए थे। निर्देश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन या जिन इलाकों में अधिक संख्या में प्रवासी आए हैं, उन सभी क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल यूनिट को लगाया गया है। यही नहीं जहां से खांसी-बुखार की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं, ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां भी मेडिकल मोबाइल यूनिट को भेजा जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि आशा कार्यकर्ता, एएनएम और निगरानी समितियों को निर्देश दिए हैं कि वह मेडिकल मोबाइल यूनिट के संचालन की जानकारी लोगों को दें, ताकि अधिक से अधिक लोगों के सैम्पल लिए जा सकें। बताया संबंधित क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक लोगों की सेहत की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया मेडिकल मोबाइल यूनिट के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को कहा जा रहा है कि यदि उन्हें खांसी, बुखार या जुकाम आदि है तो उसे छिपायें नहीं बल्कि तुरंत जांच कराएं। मेडिकल मोबाइल यूनिट में शुगर की भी जांच तुरंत की जा रही है। यही नहीं फौरी तौर पर आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी जा रही हैं। सीएमओ ने बताया कि जांच में अगर किसी में कोविड-19 के लक्षण मिलते हैं तो उसे 108 एंबुलेंस के जरिये कोविड अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा, ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। प्रभारी अधिकारी एमएमयू डा. इम्तियाज अहमद ने बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट से रोजाना 50 से 60 सैम्पल लिए जा रही है। अब तक 325 सैम्पल लिए जा चुके हैं। जनपद में मेडिकल मोबाइल यूनिट की तीन गाड़िया काम कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in