केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं ने अधिकारियों को लगाई फटकार
केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं ने अधिकारियों को लगाई फटकार

केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं ने अधिकारियों को लगाई फटकार

-कोरोना काल में प्रवासियों की हुई मदद की पूरी रिपोर्ट भी की तलब हमीरपुर, 19 जून (हि.स.)। केन्द्रीय राज्यमंत्री खाद्य एवं प्रसंस्करण साध्वीं निरंजन ज्योति ने शुक्रवार को यहां हमीरपुर स्थित लोनिवि के निरीक्षण भवन में समीक्षा करते हुये अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति, योजना के लाभ से वंचित पाया गया तो दोषी अपनी खैर भी न समझे। केन्द्रीय राज्यमंत्री एक शादी समारोह में शामिल होने जाते समय यहां स्थानीय निरीक्षण भवन आयी और सीडीओ, एसडीएम, प्रोवेशन अधिककारी सहित अन्य अधिकारियों को बुलवाकर अब तक किये गये शासकीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि शासन की मंशा के तहत निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ कराये जाये। गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं होगा। मंत्री ने कमियां पाये जाने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति को योजना से कोई लाभ नहीं मिलने की शिकायतें आयी तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने किये गये कार्यों की भी पूरी रिपोर्ट मांगी है। बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार वैश्य, एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, पंकज रजावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in