ग्रामीण विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों कि समीक्षा की ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों कि समीक्षा की ।

ग्रामीण विकास मंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों कि समीक्षा की ।

साहिबगंज,24 जून(हि.स.)। संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग,झारखंड सरकार मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनओं की समीक्षा बैठक परिसदन में आयोजित की गयी। बैठक में श्रम विभाग, पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्यान्न आपूर्ति,कृषि विभाग, जिले में चल रहे मनरेगा कार्यों,सहकारिता विभाग, माइनिंग, आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने बारी बारी से सभी विभागों में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए, जिले में संपादित कार्यों की जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने विभाग वार जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति व पूर्ण होने के निर्धारित लक्ष्य के संबंध में जानकारी ली। मंत्री आलम ने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्य में तेजी लाने को कहा। माननीय मंत्री ने कहा कि लाक डाउन के कारण लगभग सभी कार्य ठप हो गये थे। ऐसे में आम जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को गति दें। आम जनों की समस्याओं से हुए रूबरू ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज परिसदन में जुटे आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। उनका आवेदन क्रमवार स्वीकार किया। कुछ छोटी-छोटी समस्याओं के निदान के लिए वरीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जन की सुविधाओं के बढ़ाने व उनकी समस्या का त्वरित निष्पादन के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। माननीय मंत्री आलम ने कहा झारखंड सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान अनाज उपलब्धता के सरकार द्वारा किये गए वादे पर सरकार अभी तक खड़ी उतरी है, झारखंड के हर हिस्से ने लोगों तक आनाज पहुंचाया गया है। उन्होने कहा कार्डधारी या बगैर कार्डधारी हों सरकार सभी तक राशन पहुंचाया है। कोविद-19 के वृहत प्रसार को रोकने में भी हेमंत सरकार अभी तक सफ़ल रही है, वहीं उपायुक्त वरुण रंजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि साहिबगंज ज़िले में कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक बेहद कम मामला आया है तथा जिला प्रशासन ने बड़ी ही मुस्तैदी एवं रणनैतिक ढंग से काम किया है तथा इनके लिए उपायुक्त धन्यवाद पात्र हैं। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री आलम ने कहा कि प्रवासी मज़दूरों को रोज़गार देने के लिए झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है तथा मनरेगा अंतर्गत 3 योजनाएं भी चालू की गईं हैं। वहीं कुछ अन्य योजनाओं के बारे में भी सरकार जल्द फ़ैसला लेगी। हिंदुस्थान समाचार /ब्रजनंदन /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in