सोशल साइट्स पर गृहमंत्री  अमित शाह का संबोधन ऐतिहासिक : राघवेन्द्र प्रताप
सोशल साइट्स पर गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन ऐतिहासिक : राघवेन्द्र प्रताप

सोशल साइट्स पर गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन ऐतिहासिक : राघवेन्द्र प्रताप

आरा,07 जून(हि. स.)।गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली बिहार के पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बड़हरा के कई गांवों में आम लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया पर सुनी । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल रैली के संबोधन सुनने के बाद कहा कि देश में पहली बार इस प्रकार के सोशल साइट्स पर इतनी बड़ी रैली देखने को और सुनने को मिली । मोदी सरकार पार्ट 2.0 के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया तथा योजनाओं के बारे में बताया । भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह ने अमित शाह के संबोधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी सरकार अपने कार्यों से विचलित नहीं हो पाई। भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रवि शंकर सिंह उर्फ दीपक सिंह ने वर्चुअल रैली के बाद आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश समेत बिहार के अंदर जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों के लिए फसल बीमा, गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, महिलाओं के लिए वय वंदना योजना, किसानों की सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं, अनुच्छेद 370, राम मंदिर, नागरिकता संशोधन बिल, सेना के सुदृढ़ीकरण, युवाओं के लिए अटल पेंशन योजना, मजदूरों के लिए पेंशन योजना समेत कई प्रकार की योजनाओं की सरकार ने झड़ी लगाई है जो भारत के गांव, गरीब, किसान, मजदूर इत्यादि के विकास में कारगर साबित होगी । इस वर्चुअल रैली को देखने के लिए बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीरमपुर, राजापुर, बबुरा, अमरपुर, मरावटिया, सिमरिया, शिवपुर फराहदा, चतार कपूर दियारा, बिंदगावां, एकौना समेत कई गांव में भाजपा कार्यकर्ता एवं गांव के लोगों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए जुटे थे । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री इंजीनियर धीरेंद्र सिंह, , कमल क्लब के पूर्व संयोजक धीरज कुमार सिंह, राजा पाठक, रंजन सिंह, अभय सिंह, मनीष पांडे, शुभम सिंह, सुदेश्वर यादव, कृष्ण सिंह, चंदन पांडे, शुभम श्रीवास्तव, अरविंद पासवान, धीरज कुमार, डॉ जितेंद्र पाठक, रितेश सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने इस वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in