सिवनीः मिलर व नाॅन के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ चांवल घोटाला
सिवनीः मिलर व नाॅन के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ चांवल घोटाला

सिवनीः मिलर व नाॅन के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ चांवल घोटाला

सिवनी, 18जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम सिवनी जिले में एक फिर से नया घोटाला सामने आया है लॉकडाउन के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों और कुछ धान मिलरों द्वारा लाखों रुपये का घटिया चावल कई जिलों में भेजा गया है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणालियां सामने आयी है। इस संबध में भाजना नेता ओमप्रकाश दुबे ने गुरुवार को बताया कि जिले से नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा झाबुआ इंदौर खंडवा जिलों घटियां चावल भेजा है। यह मामला तब उजागर हुआ जब सिवनी जिले के कुछ धान मिलरों ने नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामो में जो चावल जमा किया था उसे जबलपुर से आए नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया था। यह भी बताया गया कि अधिकारियों व मिलरों ने यह खेल उस समय किया जब कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन प्रभावशील था जिसका का लाभ उठाते हुए गरीबों को दिया जाने वाला चांवल जो घटिया किस्म का था, उसे अन्य जिलों में भेज दिया गया। आखिर इस संकट की घड़ी में अधिकारियों द्वारा गरीबों के लिए घटिया चांवल भेजकर एक बड़ा धोखा एवं अन्याय किया है। बताया गया कि है कि अधिकारियों ने जो घटिया चावल बाहर भेजा है। इस पर उन्हें उपकृत करने के लिए कुछ धान मिलरों द्वारा लाखों रुपए की राशि नागरिक आपूर्ति निगम के कुछ अधिकारियों को दी गई है। भाजपा नेता ने इस मामले निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही है। आगे कहा गया कि सत्यता की जांच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in