हरियाणा के MBBS पाठयक्रम में शामिल होगा आयुर्वेद, चार साल एलोपैथिक व एक साल होगी इसकी पढ़ाई

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज आयुष को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। अब MBBS के 5 साल के कोर्स में 1 साल आयुर्वेद को अनिवार्य किया जाएगा।
हरियाणा के MBBS पाठयक्रम में शामिल होगा आयुर्वेद, चार साल एलोपैथिक व एक साल होगी इसकी पढ़ाई

चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में एमबीबीएस पाठयक्रम में आयुर्वेद को भी शामिल किया जाएगा। एमबीबीएस की डिग्री के तहत चार साल विद्यार्थी एलोपैथिक की पढ़ाई करेगा, वहीं एक साल आयुर्वेद की पढ़ाई करेगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया है, जो कोर्स तैयार करने का काम करेगी।

 आयुष मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

आयुष मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में जारी एक जानकारी में बताया कि आयुष विभाग को अलग विभाग का दर्जा दिया गया है ताकि यह विभाग भी दूसरे विभागों की तर्ज पर आगे आ सके और इसकी अलग पहचान हो, और जो भी कार्य इस विभाग द्वारा करने है वह किया जा सके। हरियाणा के 6500 गावों में योगशालाएं बनें, इसके दृष्टिगत 1000 योगशालाएं बना दी गई हैं, बाकी पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब एलोपेथिक दवाओं की भांति अब आयुर्वेदिक दवाओं की भी रिएम्र्बसमेंट हो सकेंगी। इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in