यूपी के मऊ स्टेशन पर रेलवे आइसोलेशन कोच में 59 संदिग्ध कोविड पॉजिटिव भर्ती : गोयल
यूपी के मऊ स्टेशन पर रेलवे आइसोलेशन कोच में 59 संदिग्ध कोविड पॉजिटिव भर्ती : गोयल

यूपी के मऊ स्टेशन पर रेलवे आइसोलेशन कोच में 59 संदिग्ध कोविड पॉजिटिव भर्ती : गोयल

नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। रेलवे के कोविड-19 केयर वार्डों (आइसोलेशन कोच) में 20 जून से उत्तर प्रदेश के मऊ स्टेशन पर 59 संदिग्ध कोविड पॉजिटिव लोगों को भर्ती कराया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, रेल कोचों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की देखभाल के लिए रेलवे ने अभिनव कदम उठाया है। वाराणसी मंडल में मऊ जंक्शन में भर्ती किए गए 59 संदिग्ध रोगियों में से 8 को छुट्टी दे दी गई है। हम भारत को महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध कोरोना रोगियों को रेलवे के इन गैर-वातानुकूलित डिब्बों में भर्ती किया गया है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है। 20 जून को 42 मरीजों को मऊ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जबकि 17 को 21 जून को भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि रेलवे ने अब तक पांच राज्यों- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 960 "कोविड-19 केयर" कोच तैनात किए हैं। उत्तर प्रदेश में 23 स्थानों पर 372 ऐसे कोच लगाए गए हैं। इनमें लखनऊ, वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आगरा, भदोही, कानपुर, सहारनपुर, फैजाबाद, मिर्जापुर, झांसी, झांसी वर्कशॉप, नखा जंगल, सूबेदारगंज, गोंडा, भटनी, नौतनवा, बहराइच, मंडुआडीह, फर्रुखाबाद, वाराणसी शहर, मऊ, बरेली सिटी और कासगंज शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in