मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने राहगीरों के लिए शरबत तरबूज एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की।
मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने राहगीरों के लिए शरबत तरबूज एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की।

मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने राहगीरों के लिए शरबत तरबूज एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की।

धनबाद , 12 जून (हि.स.) । गोविंदपुर स्थित मारवाड़ी महिला समिति शाखा ने शुक्रवार को बीच बाजार में राहगीरों के लिए शरबत, तरबूज एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की। इसके लिए शिविर लगाया गया। इसमें महिलाओं ने अपने हाथों राहगीरों की सेवा की इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाया गया तथा घर से निकलने पर मास्क लगाकर ही निकलने की अपील की गई। जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क भी दिया गया। समिति अध्यक्ष मीना बंसल, सचिव अंजू सरिया, कोषाध्यक्ष अलीशा मित्तल एवं उनकी पूरी टीम ने राहगीरों की सेवा की। सदस्यों ने कहा कि गर्मी में इसी तरह का सेवा अभियान जारी रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in