मनीषा कोइराला की फिल्मों के बहिष्कार का आह्वान
मनीषा कोइराला की फिल्मों के बहिष्कार का आह्वान

मनीषा कोइराला की फिल्मों के बहिष्कार का आह्वान

खूंटी, 25 जून(हि .स.)। अखिल भारतीय सांस्कृतिक विकास महासंघ ने फिल्म अभिनेत्री मनीषा कोइराला द्वारा भारत और नेपाल के बीच चल रहे नक्शा विवाद पर दिये गये बयान की कड़ी आलोचना की है। मनीषा कोइराला द्वारा नेपाल के समर्थन में दिये गये बायान की निंदा करते हुए महासंघ ने कहा कि जिा भारत ने मनीषा को पैसा, प्रतिष्ठा सब कुछ दिया, उसी हिन्दुस्तान के खिलाफ बयान देकर मनीषा ने बड़ा अपराध किया है। महासंघ के अध्यक्ष तपन घोष और महासचिव मार्शल बारला ने कहा कि ऐसे लोगों को अविलंब भारत छोड़कर नेपाल चला जाना चाहिए। बयान में महासंघ के नेताओं ने कहा कि नेपाल के विाकस में सबसे बड़ा योगदान भारत का है, पर चीन के बहकावे में आकर नेपाल के नेता भारत के खिलाफ उठ खड़े हो रहे हैं। मनीषा कोईराला के बयान की निंदा करने वालों में मनोज कुमार मंटू, जयराम महतो, किशोर ठाकुर, बसंत ठाकुर आदि ने मनीषा कोइराला की फिल्मों का बहिष्कार होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in