Manipur Violence: 'INDIA' गठबंधन का बड़ा फैसला, अगले हफ्ते मणिपुर जा सकते हैं विपक्ष के नेता

Manipur Violence: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर में जा सकते हैं। सोमवार सुबह संसद में विपक्षी दलों की बैठक में तारीख पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।
Opposition Alliance 'INDIA'
Opposition Alliance 'INDIA'Social Media

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच बुधवार को दो महिलाओं से बर्बरता का एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो से देश भर में आक्रोश है। इस मामले में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर में जा सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार सुबह  संसद में विपक्षी दलों की बैठक में तारीख पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

ममता बनर्जी ने पहले ही दिए थे संकेत

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मणिपुर जाने का संकेत दे चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि वो राज्य का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मणिपुर जाने को लेकर बात की।

‘इंडिया’ में शामिल हैं ये दल

विपक्षी गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), अपना दल (कमेरावादी), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके), कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), मणिथनेय मक्कल काची (एमएमके), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (एम) और केरल कांग्रेस (जोसेफ) शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.