मेंगलुरु में जल्द खुलेगी कोरोना परीक्षण की प्रयोगशाला: श्रीरामुलु

मेंगलुरु में जल्द खुलेगी कोरोना परीक्षण की प्रयोगशाला: श्रीरामुलु

मेंगलुरु में जल्द खुलेगी कोरोना परीक्षण की प्रयोगशाला: श्रीरामुलु कोरोना के चलते धार्मिक केंद्रों पर सभी गतिविधियां पर लगी रोक बुधवार से रेलवे स्टेशनों पर भी होगी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग पॉजिटिव मरीज के सह यात्रियों की खोज में लगी हैं दो टीम मेंगलुरु,17 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है। कोरोना वायरल के सैंपल की रिपोर्ट तैयार करने के लिये सरकार जल्द ही मेंगलुरु में कोरोना वायरस केे परीक्षण की प्रयोगशाला खोलेगी। यह बात मंगलवार को यहां राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्रीरामुलु ने कही। वे यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलुु ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और अस्पतालों की तैयारी को लेकर विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि एयर-इंडिया विमान से कासरगोड का एक व्यक्ति दुबई से मेंगलुरु आया था। यह व्यक्ति को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाया गया था। अब दक्षिण कन्नड़ और कासरगोड जिले की निगरानी टीम उसके सह यात्रियों को तलाश कर रही हैंं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि दोनों जिलों की निगरानी टीम संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए संंयुक्त रूप से काम कर रही हैंं। यह यात्री 14 मार्च को दुबई से आया था और 16 मार्च को उसके कोरोनो वायरस पॉजिटिव का पता चला था। उन्होंने कहा कि कासरगोड से पीड़ित मरीज के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। बैठक में दक्षिण कन्नड़ की जिलाधिकारी सिंधु रूपेश ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये अगले आदेश तक जिलेभर के धार्मिक केंद्रों पर सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लेकिन जिलेभर के मंदिर खुले रहेंगे और उत्सव होंगे, जिसमें मंदिर के कर्मचारी भाग लेंगे और अन्य सभी सेवाएं निलंबित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता के लिए समुद्र तटों पर जाने पर भी रोक लगाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार से रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग भी शुरू हो जाएगी। बैठक में कांग्रेस नेता और विधायक यूटी खादर तथा अधिकारी भी शामिल मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in