
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। सीबीआई ने शनिवार को TMC के नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ की। इसी बीच ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने लिखा कि केंद्र में एक निरंकुश सरकार के एजेंसी-राज ने उनके काम को मुश्किल बना दिया है, लेकिन देश के लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज ही के दिन साल 2011 में हम 34 साल तक शासन करने वाली सरकार को हटाकर सत्ता में आए थे। उन्होंने कहा हमने पश्चिम बंगाल में ‘मां, माटी, मानुष’ की सरकार बनायी थी।''
बता दें कि ममता बनर्जी के इस बयान से कुछ ही घंटे पहले अभिषेक बनर्जी से निजाम पैलेस में CBI ने पूछताछ की थी।
सीबीआई की पूछताछ पर क्या बोले अभिषेक बनर्जी?
TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कहा था कि मैं सीबीआई को चुनौती देता हूं कि यदि उनके पास मेरे खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का सबूत है, तो वह मुझे गिरफ्तार करें। उन्होंने आगे कहा था कि वे पिछले कई साल से बंगाल में कई मामलों की जांच कर रहे हैं। यदि सीबीआई के पास मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करना चाहिए।
विस्तृत ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in